एक संन्यासी ईश्वर की खोज में निकला और एक आश्रम में जाकर ठहरा।पंद्रह दिन तक उस आश्रम में रहा, फिर ऊब गया। उस आश्रम के जो बुढे गुरु थे वह कुछ थोड़ी सी बातें जानते थे,रोज उन्हीं को दोहरा देते थे।फिर उस युवा संन्यासी ने सोचा,'यह गुरु मेरे योग्य नहीं, मैं कहीं और जाऊं। यहां तो थोड़ी सी बातें हैं, उन्हीं का दोहराना है।कल सुबह छोड़ दूंगा इस आश्रम को, यह जगह मेरे लायक नहीं।'लेकिन उसी रात एक ऐसी घटना घट गई कि फिर उस युवा संन्यासी ने जीवन भर वह आश्रम नहीं छोड़ा। क्या हो गया?दरअसल रात एक और संन्यासी मेहमान हुआ।रात आश्रम के सारे मित्र इकट्ठे हुए, सारे संन्यासी इकट्ठे हुए, उस नये संन्यासी से बातचीत करने और उसकी बातें सुनने।उस नये संन्यासी ने बड़ी ज्ञान की बातें कहीं, उपनिषद की बातें कहीं, वेदों की बातें कहीं।वह इतना जानता था, इतना सूक्ष्म उसका विश्लेषण था, ऐसा गहरा उसका ज्ञान था कि दो घंटे तक वह बोलता रहा। सबने मंत्रमुग्ध होकर सुना।उस युवा संन्यासी के मन में हुआ,'गुरु हो तो ऐसा हो। इससे कुछ सीखने को मिल सकता है। एक वह गुरु है, वह चुपचाप बैठे हैं, उन्हे कुछ भी पता नहीं।अभी सुन कर उस बूढ़े के मन में बड़ा दुख होता होगा, पश्चात्ताप होता होगा, ग्लानि होती होगी—कि मैंने कुछ न जाना और यह अजनबी संन्यासी बहुत कुछ जानता है।'युवा संन्यासी ने यह सोचा कि'आज वह बूढ़ा गुरु अपने दिल में बहुत—बहुत दुखी, हीन अनुभव करता होगा।'तभी उस आए हुए संन्यासी ने बात बंद की और बूढ़े गुरु से पूछा कि- "आपको मेरी बातें कैसी लगीं?"बूढे गुरु खिलखिला कर हंसने लगे और बोले-"तुम्हारी बातें? मैं दो घंटे से सुनने की कोशिश कर रहा हूँ तुम तो कुछ बोलते ही नहीं हो। तुम तो बिलकुल भी बोलते ही नहीं हो।"वह संन्यासी बोला-"मै दो घंटे से मैं बोल रहा हूं आप पागल तो नहीं हैं! और मुझसे कहते हैं कि मैं बोलता नहीं हूँ।"वृद्ध ने कहा- "हां, तुम्हारे भीतर से गीता बोलती है, उपनिषद बोलता है, वेद बोलता है, लेकिन तुम तो जरा भी नहीं बोलते हो। तुमने इतनी देर में एक शब्द भी नहीं बोला!एक शब्द तुम नहीं बोले, सब सीखा हुआ बोले, सब याद किया हुआ बोले, जाना हुआ एक शब्द तुमने नहीं बोला।इसलिए मैं कहता हूं कि तुम कुछ भी नहीं बोलते हो, तुम्हारे भीतर से किताबें बोलती हैं।'वास्तव में एक ज्ञान वह है जो उधार है, जो हम सीख लेते हैं। ऐसे ज्ञान से जीवन के सत्य को कभी नहीं जाना जा सकता।जीवन के सत्य को केवल वे जानते हैं जो उधार ज्ञान से मुक्त होते हैं।हम सब उधार ज्ञान से भरे हुए हैं।हमें लगता है कि हमें ईश्वर के संबंध में पता है। पर भला ईश्वर के संबंध में हमें क्या पता होगा जब अपने संबंध में ही पता नहीं है? हमें मोक्ष के संबंध में पता है। हमें जीवन के सभी सत्यों के संबंध में पता है। और इस छोटे से सत्य के संबंध में पता नहीं है जो हम हैं!अपने ही संबंध में जिन्हें पता नहीं है, उनके ज्ञान का क्या मूल्य हो सकता है?लेकिन हम ऐसा ही ज्ञान इकट्ठा किए हुए हैं। और इसी ज्ञान को ज्ञान समझ कर जी लेते हैं और नष्ट हो जाते हैं।आदमी अज्ञान में पैदा होता है और मिथ्या ज्ञान में मर जाता है, ज्ञान उपलब्ध ही नहीं हो पाता।दुनिया में दो तरह के लोग हैं,एक अज्ञानी और एक ऐसे अज्ञानी जिन्हें ज्ञानी होने का भ्रम है। तीसरी तरह का आदमी मुश्किल से कभी-कभी जन्मता है। लेकिन जब तक कोई तीसरी तरह का आदमी न बन जाए, तब तक उसकी जिंदगी में न सुख हो सकता है, न शांति हो सकती है।अतः अपनें भीतर की आभा से अवगत होनें हेतु एक मात्र आवलम्बन है, सद्गुरु की शरण में विह्वल प्रार्थना...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Newspaper Reading Competition at Kendriya Vidyalaya Ambassa Library 📰केंद्रीय विद्यालय अंबासा की Library में विद्यार्थियों के लिए हाल ही में Newspaper Reading Competition का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामयिकी ज्ञान, तेजी से पढ़ने की क्षमता और सही जानकारी पहचानने की कला को बढ़ावा देना था। 📖✨प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न समाचार पत्रों और लेखों को पढ़कर मुख्य बिंदुओं को समझने और साझा करने में अपनी दक्षता दिखाई। शिक्षकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सूचना के सही उपयोग और विश्लेषण के महत्व के बारे में समझाया।इस गतिविधि से विद्यार्थियों में पठन-प्रवृत्ति, जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ा। प्रतियोगिता न केवल शैक्षणिक दृष्टि से लाभकारी रही, बल्कि विद्यार्थियों को समाचार और समाज में हो रही घटनाओं के प्रति भी सजग बनाया।“समाचार पढ़ना, सोच को तेज करना और जानकारी को समझना हमारी दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए।” 🌟#NewspaperReading #KVAmbassa #LibraryActivity #StudentDevelopment #KnowledgeBuilding #LibraryBlog
Newspaper Reading Competition at Kendriya Vidyalaya Ambassa Library 📰 केंद्रीय विद्यालय अंबासा की Library में विद्यार्थियों के लिए हाल ही म...
-
https://script.google.com/macros/s/AKfycbxlEL9EgS6MGEWQUXydwzi4Je4ZQsYiAvghu6YfSOz_o2GvlofsKTbrq9yNxfAHMy5nxg/exec
-
School Inspection Day at Kendriya Vidyalaya Ambassa 🎓 📅 दिनांक: 16 अक्टूबर 2025 केंद्रीय विद्यालय अंबासा में दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को विद...
No comments:
Post a Comment