Wednesday, May 28, 2025

कहानी

स्वयं की खोज

|| स्वयं की खोज ||
जीवन पर्यन्त हम कुछ न कुछ खोजते ही रहते हैं। यह खोज वैसे ही प्रसुप्त है जैसे बीज में अंकुर छिपा होता है। हमने धन खोजा। हमने नाना प्रकार के संसाधन खोजे। विज्ञान की खोज से सुख-सुविधाओं को जुटाया। चिकित्सा के साधन, औषधियां खोजने पर भी स्वास्थ्य में गिरावट नहीं रोक पाए। बोध हुआ कि मृत्यु पर धन और सुविधाएं यहीं रह जाती हैं। सारा जीवन विभिन्न प्रकार की खोज में बिता देने के बाद अंत में अनुभव हुआ कि जो कुछ भी खोजा है, वह सब सारहीन है। जो साथ न जा सके वह सार कैसे होगा। यहां अपने के अतिरिक्त कुछ भी सार नहीं है।केवल अपनी खोज से ही जीवन सार्थक हो सकता है। अपनी खोज ही मौलिक खोज है। जिसे खोजना है और पाना है वह हमारे भीतर है। जैसे ही हम अपनी खोज प्रारंभ करेंगे, वैसे ही हमें लगेगा कि जानने के विषय तो बहुत बचते हैं, किंतु जानने का कारण शेष नहीं रहता। स्वयं को जानना अनिवार्यता है, क्योंकि जो हम हैं, वही संसार है। इतनी महत्वपूर्ण होते हुए भी अपनी खोज को हम टालते क्यों है? शायद हम खुद को भूलना चाहते हैं। हम भूल जाते हैं कि अपने को भूल जाना अक्षम्य एवं गंभीर अपराध है। हमारी इस विस्मृति का कारण सिर्फ एक ही है कि हमारा ध्यान दूसरी चीजों को याद करने में लग जाना। जहां मस्तिष्क के स्मृति पटल पर हजारों चीजें अंकित हों, वहां स्वयं को याद करने की जगह ही नहीं बचती ।यदि हमें अपनी खोज करनी है तो शेष सभी ओर से अपनी आंखें बंद कर लेनी होगी। मन को इस संकल्प के साथ मोड़ना होगा कि जब तक मैं स्वयं को नहीं जान लेता तब तक कुछ और जानने का मूल्य भी क्या है? मनीषियों का कहना है कि जो अपने से ही दूर निकल जाता है और स्वयं से ही अजनबी हो जाता है, उसके जीवन में सदा अंधकार बना रहता है। अतः स्वयं के भीतर उतर कर अपनी खोज कर स्वयं को आलोकित करने के लिए प्रयासरत रहना ही श्रेयष्कर है ।

No comments:

Post a Comment

Newspaper Reading Competition at Kendriya Vidyalaya Ambassa Library 📰केंद्रीय विद्यालय अंबासा की Library में विद्यार्थियों के लिए हाल ही में Newspaper Reading Competition का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामयिकी ज्ञान, तेजी से पढ़ने की क्षमता और सही जानकारी पहचानने की कला को बढ़ावा देना था। 📖✨प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न समाचार पत्रों और लेखों को पढ़कर मुख्य बिंदुओं को समझने और साझा करने में अपनी दक्षता दिखाई। शिक्षकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सूचना के सही उपयोग और विश्लेषण के महत्व के बारे में समझाया।इस गतिविधि से विद्यार्थियों में पठन-प्रवृत्ति, जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ा। प्रतियोगिता न केवल शैक्षणिक दृष्टि से लाभकारी रही, बल्कि विद्यार्थियों को समाचार और समाज में हो रही घटनाओं के प्रति भी सजग बनाया।“समाचार पढ़ना, सोच को तेज करना और जानकारी को समझना हमारी दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए।” 🌟#NewspaperReading #KVAmbassa #LibraryActivity #StudentDevelopment #KnowledgeBuilding #LibraryBlog

Newspaper Reading Competition at Kendriya Vidyalaya Ambassa Library 📰 केंद्रीय विद्यालय अंबासा की Library में विद्यार्थियों के लिए हाल ही म...